सिवान : बिहार के सिवान जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि दारोगा साहब और चालक ड्यूटी छोड़कर नर्तकियों का डांस का आनंद ले रहे हैं। क्योंकि दारोगा साहब के कंधे पर जिले के वरीय अधिकारी ने जिमा सौंपा है कि जिले में बढ़ते क्राइम और अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। मगर दारोगा कानून को ताख पर रखकर आर्केस्ट्रा का आनंद लेके के लिए निकल पड़े हैं।
जीरादेवी थाना क्षेत्र के चालक व दारोगा अपनी ड्यूटी छोड़कर रात भर नर्तकियों का डांस का आनंद लेते रहें
आपको बता दें कि वीडियो में देख सकते हैं कि जीरादेवी थाना क्षेत्र 112 के चालक और दारोगा अपनी ड्यूटी छोड़कर रात भर नर्तकियों का डांस का आनंद लेते रहें। अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सिवान में बढ़ते अपराध और क्राइम पर ऐसे अधिकारी कंट्रोल कर पाएंगे। खुद ना कानून का और ना ही अपने वर्दी का डर है। रात के अंधेरे में दारोगा साहब आर्केस्ट्रा का आनंद लेते आ रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज 22स्कोप नहीं करता है।
यह भी पढ़े : दवा दुकान में डेढ़ लाख रुपए के साथ लैपटॉप लेकर चोर हुए फरार…
यह भी देखें :
कुमार रवि की रिपोर्ट
Highlights