रिपोर्टः शशांक शेखर/ न्यूज 22स्कोप
हजारीबागः जिले की डीसी नैंसी सहाय ने कल होने वाले मुहर्रम को लेकर लोगों से अपील की है. साथ ही इसे शांतिपूर्वक मनाने को कहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें एवं शांति पूर्वक अपना त्यौहार मनाए. साथ ही उन्होंने बताया कि इसे लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. शांति समिति की बैठक कर ली गई है. जितनी भी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए थे, उसे जारी कर दिया गया है.