पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम डीसी ने किया रद्द, हाईकोर्ट ने सीएस-डीजीपी को तलब किया

रांची: पलामू में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के 10 फरवरी से होनेवाले कार्यक्रम को पलामू डीसी ने फिर रद्द कर दिया है।

डीसी ने कानून व्यवस्था की समस्या बताकर हनुमंत कथा आयोजन समिति के आवेदन को खारिज कर दिया।

इसे भी देखें- मैक्लुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान एक डिग्री……. 

झारखंड हाईकोर्ट ने इस फैसले को गंभीरता से लिया है। जस्टिस आनंदा सेन की कोर्ट ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव और डीजीपी को पेश होने का आदेश दिया है।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया है कि समिति ने तीन जनवरी को पलामू डीसी को बाबा बागेश्वर धाम के कार्यक्रम डिटेल प्लान दिया था।

इसे भी देखें-इसे भी देखें-सीके नायडू अंडर-23 मैच में रॉबिन मिंज ने जड़ा दोहरा शतक, झारखंड का पलड़ा भारी

जिसे डीसी ने 10 जनवरी को रद्द कर दिया। डीसी बोले- कार्यक्रम में दो लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। ऐसे में कानून-व्यवस्था संभालना कठिन होगा।

Share with family and friends: