बोकारोः जिले के डीसी ने सेक्टर 12 समेत कई जगहों पर बूथों का निरीक्षण किया. डीसी कुलदीप चौधरी आज 11 बजे अधिकारियों के एक विशेष दल के साथ बूथों पर पहुंचे. जहां उन्होंने बूथों का भौतिक निरीक्षण करते हुए बूथों पर चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान बूथों पर तैनात बीएलओ समेत अन्य कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर कार्य को समय से संपादित करना होगा. लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.
रिपोर्टः चुमन कुमार