Thursday, July 3, 2025

Related Posts

ममताकर्मी की फंदे से लटका हुआ शव बरामद, घटनास्थल पर पहुंचे MLA

मोतिहारी : मोतिहारी के बंजरिया पीएससी में एक सफाईकर्मी ममता की फंदे से लटका हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई है। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक रेणु देवी बंजरिया पीएचसी में ममता के पद पर कार्य कर रही थी। वहीं सुबह ही अस्पताल कर्मियों ने उनके गांव के लोगों को उनकी मौत की सूचना दी है। वहीं लड़की की शव मिलने के बाद कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय विधायक व पूर्व विधायक के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए।

घटनास्थल पर थाना प्रभारी पहुंचे तो होने लगी तू-तू मैं-मैं

आपको बता दें कि घटनास्थल पर जैसे ही थाना प्रभारी पहुंचे तो तू-तू मैं-मैं होने लगी। पुलिस ने ममताकर्मी रेणु देवी की शव उठाने लगी तो आक्रोशित लोगों ने पीएचसी में काम कर रही कर्मी की शव को उठाने नहीं दिए। वहीं स्थानीय लोग और मृतक के परिजन डॉक्टर और अस्पताल कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं आक्रोशित लोग धरना पर बैठ गए हैं।

यह भी पढ़े : तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम की ली जान, ग्रामीणों ने चालक को किया पुलिस के हवाले… 

यह भी देखें :

सोहराब आलम की रिपोर्ट