घाघरा. थाना के चामा जंगल से पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव रस्सी के फंदे से लटकता हुआ बरामद किया है। बताया जा रहा है कि चामा गांव के कुछ युवक जंगल की ओर निकले थे। इसी क्रम में गंध आने पर नजदीक जाकर देखा तो फंदे के सहारे शव झूल रहा था।
घाघरा में जंगल में लटकता मिला शव
शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि करीब 5 दिन पहले से शव फंदे से झूल रहा हो। घना जंगल होने के कारण लोगों को इसकी जानकारी पहले नहीं हुई। यह घटना हत्या है या आत्महत्या की है, इसको लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
इस संबंध में थाना प्रभारी तरुण कुमार ने पूछने पर बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली, जिसके बाद घटनास्थल पहुंचकर शव को बरामद कर लिया गया है। शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शव 4-5 दिन पुराना है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकता है।
सुंदरम केशरी की रिपोर्ट