22Scope News

गिरिडीह में पांच दिनों से लापता युवक का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - 22Scope News

गिरिडीह में पांच दिनों से लापता युवक का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह

गिरिडीह. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में 5 दिनों से लापता युवक का शव मिला है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव कविता बैंक्वेट हॉल के सामने गली स्थित एक कुएं में मिला है।

मिली जानकारी के अनुसार, कुएं से आ रही बदबू की वजह से कुछ लोगों ने झांका तो कुएं में शव पड़ा दिखा। इसके बाद हो हल्ला पर लोगों की भीड़ जमा हुई और फिर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया।

इस दौरान मृतक की पहचान सिहोडीह के ही अशोक वर्मा के रूप में की गई है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

नमन नवनीत की रिपोर्ट

Share with family and friends: