वैशाली: वैशाली में तीन दिनों से लापता एक व्यक्ति का फंदे से लटका शव उसके चाचा (Uncle) के नवनिर्मित मकान से बरामद होने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है।
घटना वैशाली के बरांटी थाना क्षेत्र के काशीपुर चकबिबी की है। मृतक की पहचान गांव के कुंदन के रूप में की गई। जहां एक व्यक्ति का शव उसके ही चाचा (Uncle) के नवनिर्मित मकान के एक कमरे में फंदे से लटका हुआ बरामद हुआ। परिजनों ने बताया कि व्यक्ति पिछले तीन दिनों से लापता था और आज उसका शव चाचा (Uncle) के घर बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक असम में एक कंपनी में काम करता था और करीब 13 दिन पहले वह घर आया था। लोगों ने बताया कि उसकी दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। वह असम से 13 दिन पहले ही घर आया था और पिछले तीन दिनों से लापता था।
यह भी पढ़ें – Bihar विधानसभा अध्यक्ष ने आयोजित किया होली मिलन समारोह
लोगो ने यह भी बताया कि वह उसकी मानसिक स्थिति थोड़ी खराब थी और पीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा था। वहीं मामले में बरांटी थानाधय्क्ष आशुतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि तीन दिनों से लापता युवक का शव उसके चाचा (Uncle) के नवनिर्मित मकान से बरामद हुआ है। फ़िलहाल एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि व्यक्ति की हत्या हुई है या फिर आत्महत्या।
यह भी पढ़ें- WJAI संवाद: तेज नहीं बेहतर बनें, सबसे पहले के चक्कर में पत्रकार भूल रहे भाषा
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
वैशाली से दिवेश कुमार की रिपोर्ट