Bhagalpur में महिला सिपाही का परिवार समेत सरकारी क्वार्टर में मिला शव

Bhagalpur

भागलपुर: भागलपुर पुलिस लाइन से सनसनी फ़ैलाने वाली एक खबर है जिसने आसपास के क्षेत्र में खलबली मचा दी है। पुलिस लाइन के एक आवास से एक महिला सिपाही समेत पांच लोगों का शव बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि महिला सिपाही के पति ने सबकी हत्या कर ख़ुदकुशी कर ली, हालाँकि मामले की जाँच पुलिस कर रही है। मृतकों की पहचान पुलिस लाइन में महिला सिपाही नीतू कुमार, उसके दो बच्चे और उसकी मां शामिल है।सभी की हत्या गला रेत कर की गई है जबकि महिला सिपाही का शव फंदे से लटका मिला है।

बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह की वजह से महिला सिपाही के पति ने सभी की हत्या कर ख़ुदकुशी कर ली। मौके से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें पारिवारिक कलह की वजह से सभी की हत्या करने की बात लिखी है। इसके साथ ही सुसाइड नोट से यह पता चल रहा है कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

घटनास्थल पर डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी, डीएसपी समेत अन्य सभी वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए। डीआईजी विवेकानंद ने घटना के बारे में बताया कि कांस्टेबल नीतू कुमारी, उसके दो बच्चे, उसकी सास और पति का शव आवास से बरामद हुआ है। वह एसएसपी कार्यालय में पदस्थापित थी। उन्होंने बताया कि सभी की हत्या गला रेत कर की गई है जबकि सिपाही के पति का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है।

मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि आसपास में रहने वाले लोगों से पूछताछ में पता चला कि पति पत्नी में कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। पुलिस ने घटनास्थल की तरफ जाने वाली सभी रास्तों को बंद कर दिया है साथ ही मीडिया को भी कवरेज पर रोक लगा दी गई है। मृतिका महिला सिपाही नीतू कुमारी 2015 बैच की है। परिवार बक्सर का रहने वाला है। नीतू ने लव मैरिज की थी। पुलिस ने घटनास्थल पर जाने से सभी को रोका दिया है। पुलिस लाइन में जाने वाले सभी दरवाजों को सील किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें-  प्रख्यात Doctor महेश कुमार ने ज्वाइन किया जदयू

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

भागलपुर से श्वेतांबर कुमार की रिपोर्ट

Bhagalpur Bhagalpur Bhagalpur Bhagalpur

Bhagalpur

Share with family and friends: