आरा : भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी गांव में शुक्रवार की देर शाम पंखे के कुंडी से लटका एक नवविवाहिता का शव बरामद हुआ है। शव के मिलने से गांव में आसपास की इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं मृतका के परिजनों द्वारा सोने की चैन की मांग को लेकर उसकी फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतका चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी गांव निवासी पंकज पासवान की 25 वर्षीया पत्नी अंशु कुमारी है।
इधर, मृतका के चाचा सोनू कुमार ने बताया कि रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के कझाई गांव निवासी शंकर पासवान ने अपनी बेटी व उनकी भतीजी अंशु कुमारी की शादी चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी गांव निवासी दिनेश कुमार के पुत्र पंकज पासवान से इसी वर्ष 23 अप्रैल को लेनदेन के साथ एवं पूरे हिंदू-रीति रिवाज के साथ की थी।
शादी के एक सप्ताह बीत जाने के बाद से ही उसके पति व ससुराल वालो द्वारा सोने के चैन की मांग की जाने लगी। जिसको लेकर उसे पर तारीख भी किया जाता था और उसका पति हम लोगों से बात नहीं करता था। वह कहता था कि जब मुझे सोने का चैन मिलेगा तब मैं बात करूंगा।
इसी बीच गुरुवार की रात उन्हें फोन से सूचना मिली की उनकी बेटी की मौत हो गई है। सूचना पाकर परिजन फौरन उसके ससुराल नगरी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह मृत अवस्था में पड़ी हुई है।
यह भी पढ़े : Bhojpur DM तनय सुल्तानिया ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट