रिपोर्टः सूरजदेव मांझी/ न्यूज 22स्कोप
बाघमारा: लोयाबाद थाना क्षेत्र के बांसजोड़ा रेलवे साइडिंग के समीप बुधवार की अहले सुबह रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला. उसका सिर धड़ से अलग था. उसकी पहचान सेंद्रा बस्ती निवासी दिलीप राम पटेल (27) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई है. जीआरपी कुसुंडा के एएसआई अरुण ने बताया कि रेलवे पॉल संख्या DK 8-11/13 के बीच सिर कटा शव मिला है. किस ट्रेन से यह हादसा हुआ है अभी इसकी जानकारी नही हो सकी है. एएसआई ने बताया कि युवक के शरीर में अन्य कोई चोट के निशान नहीं पाए गए है. इसके बावजूद मामला संदिग्ध है.
अवैध कोयला इकट्ठा करने के दौरान हादसा होने की आशंका
जीआरपी एएसआई अरुण कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे. वहीं घटनास्थल के समीप अवैध कोयला काफी मात्रा में देखने को मिला है. जहां गाड़ी के पहियों के निशान भी दिख रहे है. वहीं स्थानीय लोगों की माने तो सुबह होते ही बांसजोड़ा रेलवे साइडिंग से कोयला तस्करों की टीम के द्वारा साइडिंग से कोयला इकट्ठा कर ट्रैक के समीप झाड़ियों में रखा जाता है. शाम ढलते ही चार पहिया वाहन से अवैध कोयले की तस्करी शुरू हो जाती है. जो लोयाबाद थाना क्षेत्र से होकर जोगता थाना क्षेत्र के नया मोड़ होते हुए तैतुलमारी थाना क्षेत्र अंतर्गत 40 नंबर मोदीडीह के अवैध डीपू में खपाया जाता है. आशंका है कि युवक अवैध कोयला इकट्ठा करने के दौरान हादसे का शिकार हुआ हो और ट्रेन की चपेट में आ गया.