Nawada में समाजसेवी गुलाबचंद्र साहू की मनाई गई पुण्यतिथि

Nawada

नवादा: नवादा में समाजसेवी गुलाब चंद्र साहू की 26वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि समाजसेवी गुलाब चंद्र साहू के कृत्य अनुकरणीय है। नई पीढ़ी को उनसे सीखने की जरूरत है। अपने समय में उन्होंने आदर्श समाज की स्थापना में महती भूमिका निभाई थी।

वहीं बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने भी गुलाब चंद्र साहू की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि वे आदर्श पुरुष हैं और हमें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। भाजपा नेता व बिहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य रवि गुप्ता ने कहा कि हमें गर्व है कि हम उनके पौत्र हैं। हमारा पूरा परिवार दादाजी की बताये मार्गों का अनुसरण करता है। उन्होंने एक बेहतर समाज के निर्माण के लिए कई काम किये और आज भी वे लोगों के दिलों में हैं।

कार्यक्रम में गुलाब चंद्र साहू के पुत्र अंबिका प्रसाद, मुन्ना कुमार, ईश्वरी देवी, पुत्री तेतरी देवी, शंकुतला देवी, कमला देवी, नीतू देवी, मालती देवी, कंचन देवी, तृप्ति गुप्ता, पूर्व विधायक कन्हैया राजभर, शशि भूषण सिंह, भाजपा महामंत्री रामानुज कुमार, पंकज कुमार मुन्ना, प्रताप रंजन, शंभू साव, हीरा लाल साहू, अजय कुमार साव, अनुमान शर्मा, कवि कुमार, राज गुप्ता, नवीन कुमार, सोनू कुमार, पवन कुमार गुप्ता, संजय कुमार साहू, रंजीत साव, अशोक चौहान समेत अन्य मौजूद थे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  Muzaffarpur में गोंड समाज अभी है पिछड़ा, कार्यक्रम के द्वौरान…

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Nawada Nawada

Nawada

Share with family and friends: