कोरोना के नये वैरिएंट को लेकर सदर में डेडिकेटेड ओपीडी शुरू

रांची: कोरोना के नये वैरिएंट जेएन. 1 से निबटने के लिए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सिविल सर्जन को स्क्रीनिंग और जांच पर फोकस करने को कह है.

इसके बाद सदर अस्पताल में गुरुवार से डेडिकेटेड ओपीडी शुरू कर दिया गया है. वहीं, आरटीपीसीआर जांच की सुविधा भी बढ़ा दी गयी है.

सदर अस्पताल के ओपीडी में सामान्य फ्लू से पीड़ित मरीजों को संदेह होने पर डेडिकेटेड ओपीडी भेजा जा रहा है. इधर, रिम्स में भी नये वैरिएंट को देखते हुए सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.

मेडिसिन ओपीडी में सामान्य इंफ्लूएंजा के मरीजों को कोरोना कासंदिग्ध मानते हुए सतर्कता बरती जा रही है, ओपीडी में कई डॉक्टर मास्क लगा कर आने लगे हैं. हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादा चिंता की बात नहीं है. सिर्फ सावधान रहने की जरूरत है.

Share with family and friends: