रांची: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान गुरुवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची में पहुंचे. झारखंड सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दोनों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. इस अवसर पर आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी उपस्थित रहे.
गौरतलब है कि इन दिनों अरविंद केजरीवाल दिल्ली में केंद्र सरकार की ओर से एलजी को विशेष पावर दिए जाने के मसले पर गैर भाजपाई दलों से सहयोग मांग रहे हैं. वे चाहते हैं कि राज्यसभा में इससे संबंधित विधेयक के विरोध में सभी विपक्षी दल एक साथ आएं. इसी क्रम में वे रांची में 2 जून को सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा मिशन 2024 के लिए भी वे समर्थन मांग सकते हैं.