Thursday, July 31, 2025

Related Posts

राज्य में साइबर अपराध का नया बड्‌डा बना देवघर

रांची: राज्य में साइबर अपराध का नया बड्‌डा देवघर बन गया है। देवघर पुलिस ने रविवार को तीन साईबर अपराधियों करे गिरफ्तार किया है।

इस मामले में साइबर थाना के डीएसपी  राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने गिरिडीह के राजपूत मुहल्ला राजपूत मुहल्ला निवासी टिंकू कुमार दास, देवघर के कुंडा निवासी बबलू कुमार और दीपक मंडल को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने इनके पास से पुलिस ने पांच मोबाइल, चार सिम और 8 एटीएम कार्ड जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में नया खुलासा किया कि ठगी के लिए वे नई तरकीब अपना रहे हैं।

झारखंड में समाज कल्याण विभाग के फर्जी पदाधिकारी बनकर वे लाभुकों को फोन करते थे। उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर आधार कार्ड, पैन और मोबाइल पर आनेवाले ओटीपी लेकर उनके खाते से ठगी करते थे।

सबसे अधिक ऐसी ठगी देवघर जिले से ही की जा रही है। पदाधिकारी बनकर भी लोगों से वालेट्स और ऐप के माध्यम से ठगी करते हैं।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe