परबत्ता में गूंजा डिप्टी CM का बिगुल, कहा- बाबुलाल शौर्य नहीं सम्राट लड़ रहा है चुनाव

खगड़िया : खगड़िया जिले के मेहदीपुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जनसभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व सांसद कविता सिंह, सांसद राजेश वर्मा और लोजपा प्रत्याशी बाबुलाल शौर्य ने मंच साझा कर विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। सभा में हजारों की भीड़ उमड़ी, जहां ‘फिर एक बार एनडीए सरकार’ और ‘हेलिकॉप्टर छाप को जिताओ’ के नारे गूंजते रहे।

Goal 7 22Scope News

सम्राट चौधरी ने कहा- परबत्ता उनके लिए चुनाव क्षेत्र नहीं, परिवार है

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि परबत्ता उनके लिए चुनाव क्षेत्र नहीं, परिवार है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास हमारा, श्रेय लेने चले हैं कोई और। चौधरी ने दावा किया कि अगुवानी-सुल्तानगंज पुल पूरी तरह लोहे का बनेगा और परबत्ता में हर परिवार तक विकास पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि परबत्ता बंपर जीत दर्ज करेगा क्योंकि जनता समझ चुकी है कि विकास कौन करता है और वादा कौन तोड़ता है।

पूर्व सांसद कविता सिंह ने कहा- जनता अब भरोसे की राजनीति चाहती है

पूर्व सांसद कविता सिंह ने कहा कि जनता अब भरोसे की राजनीति चाहती है, बदलाव की नहीं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने हर गांव में सड़क, बिजली और शिक्षा की सुविधा पहुंचाई है। सिंह ने लोगों से अपील की कि हेलिकॉप्टर छाप पर बटन दबाएं, ताकि विकास की रफ्तार और तेज हो। खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि धोखेबाज नेताओं को जनता अब सबक सिखाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के उम्मीदवार जनता को बरगला रहे हैं, लेकिन इस बार उनकी जमानत जब्त होगी। वर्मा ने कहा कि चिराग पासवान के नेतृत्व में लोजपा (रामविलास) बिहार में नई दिशा दे रही है।

Samrat Chaudhary 2 22Scope News

ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे RJD प्रत्याशी ने डंसा नहीं – लोजपा प्रत्याशी बाबुलाल शौर्य

वहीं लोजपा प्रत्याशी बाबुलाल शौर्य ने तीखा हमला करते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे राजद प्रत्याशी ने डंसा नहीं। उन्होंने कहा कि जनता अब ऐसे नेताओं से तंग आ चुकी है जो चुनाव के बाद गायब हो जाते हैं। शौर्य ने कहा कि वे जनता के सेवक हैं और हर काम जनता के आदेश से करेंगे। जनसभा के अंत में ‘सम्राट चौधरी जिंदाबाद’ और ‘चिराग पासवान अमर रहें’ के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। नेताओं ने परबत्ता की जनता से एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की। सभा ने साफ संकेत दिया कि परबत्ता की जनता अब विकास और स्थिरता के पक्ष में एकजुट हो चुकी है।

Samrat Chaudhary 1 22Scope News

यह भी पढ़े : अश्विनी चौबे का महागठबंधन पर तीखा हमला, जगह-जगह जनसंपर्क कर NDA को जिताने की अपील की

राजीव कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img