Saturday, September 13, 2025

Related Posts

सिमडेगा में उपायुक्त का जनता दरबार, सुनी लोगों की समस्याएं

सिमडेगा. आम जनता की समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त सिमडेगा, अजय कुमार सिंह के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें उन्होंने लोगों की समस्या सुनी और उसे समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

सिमडेगा में उपायुक्त का जनता दरबार

इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान उपायुक्त ने वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी एवं आश्वस्त दिया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जांच कराते हुए जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।

उपायुक्त के जनता दरबार में जाति प्रमाण निर्गत करने, जवाहर नवोदय विद्यालय, कोलेबिरा से टीसी प्रमाण पत्र दिलाने, जमीन विवाद, दिव्यांग पेंशन दिलाने, डीप बोरिंग का पेमेंट भुगतान करने, हर घर नल जल योजना से पानी आपूर्ति करने, स्थानांतरण एवं अन्य विषयों से संबंधित मामले आए हैं।

वहीं उपायुक्त ने जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद सभी संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

140,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
613,000SubscribersSubscribe