सिमडेगा : झारखंड के उप परिवहन आयुक्त निरंजन कुमार ने गुरुवार को सिमडेगा परिवहन कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के साथ ही उन्होंने सभी दस्तावेज एवं चल रहे कार्य और गतिविधियों की जानकारी ली. मौके पर उन्होंने डीटीओ विजय सिंह बिरवा, मोटरयान निरीक्षक अरुण कुमार झा से बारीकी से पूछताछ की.
इस दौरान सभी प्रकार के प्रश्नों के संतुष्ट जवाब मिलने पर उन्होंने यहां के कार्यों की सराहना की. मौके पर निरंजन कुमार ने बताया कि रूटीन वर्क के तहत पूर्व से सुनियोजित यह निरीक्षण था. यहां पर सभी प्रकार के कार्य सही पाए गए. साथ ही उन्हें सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जिसमें विशेषकर हेलमेट पहनने को लेकर जागरूकता अभियान एवं वाहन जांच के दौरान हेलमेट को प्राथमिकता के आधार पर जांच करने के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने की भी बात कही गई.
रिपोर्ट : विकास
महुदा स्थित तिरगा में ट्रामा सेंटर का होगा निर्माण, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीसी ने दी जानकारी