रांचीः झारखंड में अभ्यर्थी कई सालों से परीक्षा की तैयारी करते हैं और फिर जब परीक्षा होती है तो वह परीक्षा में धांधली और पेपर लीक जैसे गंभीर आरोप लग जाते हैं। जी हां यह खबर कहीं और की नहीं बल्कि झारखंड की बतायी जा रही है। अभ्यर्थियों ने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें-अवैध लॉटरी का गोरखधंधा, और 11 बोरे का क्या है राज……
JPSC पीटी की परीक्षा फिर विवादों में
जानकारी के अनुसार 17 मार्च को JPSC पीटी की परीक्षा फिर से विवादो में घिर गई है। परीक्षा में अभ्यर्थियों के बीच प्रश्न पत्र दिये जाने के बाद अभ्यर्थियों की ओर से विरोध देखने को मिला है। दरअसल अभ्यर्थियों का आरोप है कि बुकलेट सीरीज एक समान होने के बावजूद सवाल अलग हैं।
ये भी पढ़ें-सिमडेगा में जंगली हाथियों का आतंक, घर हुआ……
अभ्यर्थियों ने JPSC पर आरोप लगाया है कि जल्दबाजी में प्रश्न पत्र बनाया गया है इसलिए इसतरह की गड़बड़ी हुई है। अभ्यर्थियों के अनुसार 22 सवाल रिपीट है जबकि बुकलेट से 4 सवाल गायब है। इसके साथ ही बुकलेट में क्रमांक संख्या में भी गड़बड़ी की अभ्यर्थी आरोप लगा रहे हैं।