जिस राज्य में Crime बेकाबू हो जाए वहां विकास और कानून का राज्य स्थापित नहीं हो सकता- RCP Singh

Crime

पूर्वी चंपारण : पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह सोमवार को मोतिहारी पहुंचे। मोतिहारी में आरसीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बात की और बिहार में गिरते कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने बिहार पुलिस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार की सरकार बनी थी तो 2005 से 10 के बीच अपराधियों में पुलिस का खौफ था। अपराधियों को स्पीडी ट्रायल कर सजा दिलाई गई थी।

अभी के समय में राज्य की सरकार ने राज्य की पुलिस को कई सारी सुविधाएं भी दी है फिर भी अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ कम होते जा रहा है और अपराध की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। पुलिस को सजगता से काम करना चाहिए और अपराध समेत अपराधियों पर नकेल कसना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में अपराध बेकाबू हो जाए वहां विकास और कानून का राज्य स्थापित नहीं हो सकता है।

उन्होंने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पगड़ी उतारने के मामले में भी कहा कि जिस वक्त सम्राट चौधरी ने कहा था दोनों दो पक्ष में थे, अभी साथ हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में दुश्मनी परमानेंट नहीं होता है। राजनीति में कोई भी मुद्दा स्थायी नहीं होता है इसलिए इन बातों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  Parents से बढ़ कर कोई भक्ति और धर्म नहीं, चंदन अपनी पत्नी के साथ माता पिता को लेकर…

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट

Crime Crime Crime

Crime

Share with family and friends: