निरसा (धनबाद) : महापर्व छठ में श्रद्धालुओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. इसके साथ ही चार दिवसीय महापर्व छठ संपन्न हो गया. पूरे देशभर में आज सुबह से हजारों की संख्या में लोगों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया और पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाई. झारखंड, बिहार, बंगाल, यूपी सहित पूरे देश में भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया.
छठ पर्व पर सूर्य देव और उनकी बहन छठ मैया की उपासना की जाती है. संतान के जीवन में सुख की प्राप्ति और संतान प्राप्ति के लिए छठ का व्रत रखा जाता है. 36 घंटे निर्जला व्रत रखने के बाद उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही व्रत का समापन किया जाता है.
सूर्य को अर्घ्य देने के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. कहा जाता है कि छठ व्रत और छठ पूजा करने से छठ मैया की आशीष मिलती है और निरोगी जीवन की प्राप्ति होती है. छठ पूजा के चौथे और आखिरी दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.
रिपोर्ट : संदीप कुमार शर्मा