25.7 C
Jharkhand
Saturday, May 11, 2024

Live TV

हाथों में हथकड़ी लगाए बैद्यनाथ धाम की यात्रा पर निकला भक्त

MUNGER: मुंगेर में हाथों पर हथकड़ी लगाये बैद्यनाथ धाम की यात्रा पर शिवभक्त निकला.

बता दें कि कोरोना के कारण दो साल बाद श्रावणी मेले का भव्य आयोजन किया गया है.

जिसमें श्रावणी मेला के 13वें दिन भी सुल्तानगंज से जल भरकर बाबानगरी जाने का शिवभक्तों का सिलसिला लगातार जारी है.

कावरियों के एक जैसे लाल पीले वस्त्र के साथ काँवर की सजावट से कच्ची कांवरिया पथ सुशोभित और

अति मनमोहक देखने में लग रही है. इसी संदर्भ में हावड़ा फकीर बागान जन कल्याण समिति के

कावरियों द्वारा 80 किलो वजनी काँवर के साथ हाथों में हथकड़ी लगाये एक विचलित कांवरिया को बोलबम जाते हुए बिहमा मोड़ के समीप पास देखा गया.

शिवभक्त कांवरिया राहुल कुमार को कांवर को नहीं टांगने की वजह से मिली सजा

हाथों में हथकड़ी लगाये हुए शिवभक्त कांवरिया राहुल कुमार ने बताया कि कांवर को काँधे पर टांग कर

जिसकी सजा मिली है और आज बाबा के दरवाजे में मेरी पेशी है. इसलिए हाथों पर हथकड़ी लगी हुई है

और बाबा के दरबार में पहुँच कर उनसे छमा की याचना करूंगा. उसने बताया कि उन्हें विश्वास है

कि बाबा भोलेनाथ माफ कर देंगे. वहीं समिति के सदस्य विजय पासवान ने बताया कि 13 लोगों का जत्था है

और 80 किलो के काँवर को बारी-बारी से फेर बदल कर बाबाधाम लेकर जाया जा रहा है. और हाथों पर

हथकड़ी लगे कांवरिया के बारे में बताते हुए कहा कि यह हम सबकी एक अनोखी प्रदर्शनी है

जिसे पूरे बाबाधाम के रास्ते इसी तरह से चलते हुए जायेगी हम लोग

7 वर्षों से इस तरह की नाटक मंडली करते हुए बाबा के दर्शन प्राप्त करते हैं.

फर्जी IB SP को लगी हथकड़ी, अधिकारियों को हड़काकर वसुली का आरोप

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles