Dhanbad : झरिया विधायक रागिनी सिंह ने झरिया क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन गेमिंग जुए, नशा और अन्य अवैध गतिविधियों को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इसे युवाओं के भविष्य के लिए एक बड़ा खतरा बताया और प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो संबंधित अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Breaking : झरिया में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, व्यवसायी चीनू अग्रवाल के ठिकानों पर रेड…
विधायक ने झरिया थाना प्रभारी से व्यक्तिगत रूप से दूरभाष पर बातचीत की और पूरे मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि अवैध गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाया जाए। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि अब भी कार्रवाई नहीं होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी थाना प्रभारी और अन्य संबंधित अधिकारियों की होगी।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : प्रसव के बाद महिला की मौत, अस्पताल प्रशासन और परिजनों के बीच तनातनी, मौके पर पहुंची पुलिस…
Dhanbad : झरिया के युवाओं को बर्बादी की राह पर धकेला जा रहा-रागिनी सिंह
मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि बीते तीन-चार वर्षों से सुनियोजित साजिश के तहत झरिया के युवाओं को बर्बादी की राह पर धकेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि झरिया के कई इलाकों में ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर जुआ का बड़ा नेटवर्क संचालित हो रहा है, जो युवाओं को मानसिक रूप से बीमार बना रहा है।
ये भी पढ़ें- Breaking : राहुल गांधी को बड़ी राहत, चाईबासा कोर्ट से मिली जमानत…
उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें कई स्थानीय परिवारों से शिकायतें मिली हैं, जिनमें कहा गया है कि घर के पढ़े-लिखे बच्चे ऑनलाइन गेमिंग की लत में फंसकर डिप्रेशन में जा रहे हैं, आत्महत्या जैसे कदम तक उठा रहे हैं, जिससे कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस को पहले इस विषय में जानकारी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने अनभिज्ञता जताई।
Dhanbad : अवैध शराब निर्माण और नशे के कारोबार से छवि खराब
विधायक ने यह भी कहा कि झरिया में अवैध शराब निर्माण और नशे के कारोबार ने इलाके की छवि को गहरा नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने झरिया को ‘कचरे का ढेर’ कहे जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है इसे साफ करने का, और वह खुद इसके लिए मैदान में उतर चुकी हैं।
अंत में उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन या उनके कार्यालय को दें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि झरिया को बचाना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है, और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Breaking : साहेबगंज में नरसंहार, एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या…
Palamu Murder : प्रेमी के लिए पति की बलि! पहले बनाया दोस्त, फिर पिलाई शराब और उतार दिया मौत के घाट…
Palamu Breaking : धान रोपते वक्त गिरी बिजली, एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत…
Ramgarh : आज नेमरा में सुबह का सूरज भी उदास था…गुरुजी के जाने के बाद बोले सीएम हेमंत सोरेन…
आपके बिना मैं शून्य हूं, पिता का साथ छूटते ही फफक पड़े CM Hemant Soren…
Ranchi Crime : रात के सन्नाटे में लूट की कोशिश, हथियार और लूट का सामान दो अपराधी गिरफ्तार…
Jamshedpur : घर के बाहर खड़े युवक पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर…
Highlights