Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

Dhanbad : दूसरे गोला से आया एक पीके ऐसा भी…

Dhanbad – एक ओर धनबाद जिला प्रशासन स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रही है तो कहीं नुक्कड़ नाटक, संगीत कार्यक्रम, जागरुकता अभियान के जरिए लोगों को जागरुक करने में लगी हुई है। इसी बीच धनबाद में आज एक अजीव वाक्या देखने को मिला।

ये भी पढ़ें-Giridih : शराब पीने के बाद युवक ने फांसी लगाकर किया Suicide 

यहा दूसरे गोला से एक व्यक्ति आकर लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने का अपील कर रहा है। दरअसल हुआ ऐसा कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील करते हुए आज एक शख्स धनबाद की गलियों में पीके के आमिर खान के स्वरुप में नजर आया।

घूम-घूम कर मतदान करने की अपील कर रहा है गणेश

दरअसल वह शख्स का नाम गणेश बताया जा रहा है। गणेश मुख्य रुप से एक कलाकार है। वह समर्पित कला मंच से जुड़ा हुआ है और इस दौरान वह धनबाद की गलियों में लोगों से पी के स्टाइल में घूम-घूम कर मतदान करने की अपील करते नजर आ रहे हैं।

Dhanbad : दूसरे गोला से आया एक पीके ऐसा भी...

ये भी पढ़ें-Godda Loksabha : इंडिया प्रत्याशी प्रदीप यादव ने किया Nomination… 

जानकारी के अनुसार गणेश ने अबतक दर्जनों नाटक, कई हिंदी, भोजपुरी फिल्मों और खोरठा एलबम में काम कर चुके हैं। गणेश सिर्फ एक्टिंग ही नहीं सिंगर भी हैं।