Dhanbad Breaking : धनबाद रणधीर वर्मा चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक भीड़ ने सड़क पर टायर चलाकर आवागमन रोक दिया और धरना प्रदर्शन करने लगे। स्थानीय लोग शव को सड़क पर ही रखकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान लोगों ने शव के साथ चौक को जाम कर दिया।
Highlights

ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : कडरू में युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस…
सड़क जाम होने के कारण चारों तरफ से वाहनों का परिचालन रुक गया। जाम कर रहे लोग लगातार दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे और सड़क पर ही बैठ गए। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझान का प्रयास कर रही है लेकिन कुछ भी नतीजा नहीं निकल पा रहा है।
Dhanbad Breaking : मारपीट के बाद मौत होने पर फूटा लोगों का गुस्सा
बतातें चलें कि बीते रविवार को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड अजबडीह मोड़ के समीप ट्रक चालक सुरेन्द्र यादव के साथ मारपीट की घटना हुई थी। घटना में सुरेन्द्र बुरी तरह से घायल हो गए थे। जिसके बाद घायल सुरेन्द्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- Bokaro : कूलिंग पॉन्ड में तैरता हुआ महिला का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…
मौत के बाद मृतक के भाई ने बरवाअड्डा थाने में मामला दर्ज कराया था। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण आज लोगों का गुस्सा फूट गया। जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।
अनिल पांडे की रिपोर्ट–