Dhanbad : रविवार सुबह कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलाटांड़ अस्पताल के समीप एक स्विफ्ट डिजायर कार और आयरन लदे ट्रक के बीच टक्कर हो गई। घटना सुबह करीब 9 बजे की है, जब दोनों वाहन एक ही दिशा में जाते हुए असंतुलित होकर एक-दूसरे से टकरा गए। सौभाग्य से इस दुर्घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
Highlights

जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट डिजायर (वाहन संख्या JH09AV0818) बोकारो से दुर्गापुर जा रही थी, जहां उसमें सवार लोग एक सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे। वहीं ट्रक (वाहन संख्या OD04G3334) उड़ीसा के क्योंझर से आयरन लादकर पश्चिम बंगाल के आसनसोल की ओर बढ़ रहा था। अस्पताल के पास अचानक दोनों वाहनों की एक तरफ से भिड़ंत हो गई।
Dhanbad : आपसी सहमति से मामला सुलझा
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन कुछ देर के लिए सड़क के किनारे रुके रहे और यातायात प्रभावित हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कतरास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों चालकों से बातचीत कर मामले को शांतिपूर्वक सुलझाया।
डिजायर कार के मालिक यस उपाध्याय और ट्रक चालक जसीम खान ने आपसी सहमति से विवाद खत्म कर लिया। दोनों वाहनों को मामूली नुकसान हुआ, जिसे देखते हुए बीमा और मरम्मत की औपचारिकताओं के बिना ही वाहन गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
आदर्श गुप्ता की रिपोर्ट–