DHANBAD: आधी रात में धाएं- धाएं : कोल कैपिटल ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर धनबाद
Highlights
में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की देर रात
अपराधियों ने एक और बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए
शाहबाज उर्फ बबलू की गोली मारकर हत्या कर दी.

नया बाज़ार इलाके में रहने वाला बबलू कोयला व्यापारी
पप्पू मंडल का करीबी था. बबलू को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र
के विकास नगर इलाके में गोली मारी गई. घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
आधी रात में धाएं- धाएं : कोल वाशरी प्लांट में भी बंधक बनाकर लूटपाट
घायल बबलू को आनन-फानन में धनबाद के सेंट्रल हॉस्पिटल में
भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद से नया बाज़ार इलाके में मातम का माहौल है.
मृतक की उम्र तीस साल के करीब बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद पप्पू मंडल ने ही बुरी तरह से घायल बबलू को सेंट्रल अस्पताल पहुंचाया था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. मृतक पप्पू मंडल के साथ ही कोयला का काम करता था. कुछ दिनों पहले पप्पू मंडल के आवास पर भी गोलीबारी की गई थी. इस घटना के बाद धनबाद पुलिस और उसकी कार्यशैली को लेकर एकबार फिर से सवाल उठ रहे हैं.
आधी रात में धाएं- धाएं : कोल नगरी में एक के बाद एक आपराधिक वारदात
एक दूसरी घटना में धनबाद शहर के जाने माने कारोबारी प्रशांत तुलस्यान के कोल वाशरी प्लांट में बीती रात अपराधियों ने धावा बोल दिया और जमकर लूटपाट की. करीब दो दर्जन की संख्या में आए थे अपराधी. ये सभी पिस्तौल, तलवार और दूसरे हथियारों से लैस थे. सुरक्षा कर्मियों को बंधक बना कर करीब दस लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अपराधियों को जल्द पकड़ने का भरोसा देकर चली गई.
पुलिस दिला रही सुरक्षा का भरोसा,बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे अपराधी
पिछले कुछ अरसे के दौरान धनबाद में खुलेआम गोलीबारी की कई घटनाएं हुई है. इतना ही नहीं कभी वीडियो मैसेज वायरल कर तो कभी पर्ची बांटकर आपराधिक घटना की जिम्मेदारी लेने का मामला भी सामने आता रहा है. गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान को भी गिरफ्तार करने में पुलिस अबतक नाकाम रही है.
प्रिंस खान ने न सिर्फ व्यावसायियों को धमकाने की कोशिश की है बल्कि कई आपराधिक वारदातों की जिम्मेदारी भी ली है. हरेक घटना के बाद पुलिस लोगों को सुरक्षा का भरोसा तो दिलाती है साथ ही कारोबारियों से रंगदारी न देने और अपराधियों के आगे न झुकने की अपील भी करती है, लेकिन आपराधों पर लगाम नहीं लगा पा रही. ऐसे में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और कारोबारी दहशत में हैं.