Dhanbad: जिले में एक लापता किशोरी का शव बरामद किया गया है। यह घटना टुंडी थाना क्षेत्र के बरमसिया पासाटांड़ स्थित वन विभाग की नर्सरी परिसर की है। यहां बने पानी भरे डोभा (गड्ढे) से 17 वर्षीय किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला।
Dhanbad: दो दिन पहले हुई थी लापता
जानकारी के अनुसार, किशोरी दो दिन पहले घर से अचानक लापता हो गई थी। घरवालों ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने नर्सरी के डोभा में शव देखा और तुरंत टुंडी थाना पुलिस को सूचना दी।
Dhanbad: हत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि उसके शरीर पर चोट के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
Highlights




































