Dhanbad : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को परिवहन कार्यालय से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। रैली को जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह तथा आरसीडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Highlights
Dhanbad : यातायात नियमों का पालन करने का दिया संदेश
रैली परिवहन कार्यालय से लुबी सर्कुलर रोड होते हुए पूजा टॉकिज, डीआरएम चौक, कोर्ट मोड़, रणधीर वर्मा से परिवहन कार्यालय पहुंची। रैली को रवाना करने के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सड़क पर पैदल, टू व्हीलर या चार पहिया वाहन से चलने वाले लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश रैली के माध्यम से दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यातायात विभाग एवं ट्रैफिक विभाग द्वारा नियमित रूप से ऐसा अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि विगत एक माह से चलने वाले जागरुकता अभियान का प्रभाव लोगों पर पड़ा है। विभाग द्वारा 12 महीने ऐसे कार्यक्रम चलाए जाते हैं। परिणामस्वरूप लोग जागरुक हो रहे हैं। जिन वाहन चालकों पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का प्रभाव नहीं पड़ा है उनके विरुद्ध अब दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट–