Dhanbad : रंगदारी का खेल, 100 करोड़ की मानहानि का नोटिस, अब जो होगा…

Dhanbad : धनबाद के कोयला व्यवसायी हरीश चंद्र प्रताप सिंह ने BCCL के एक आउटसोर्सिंग कम्पनी के कर्ताधर्ता कुम्भनाथ सिंह और निदेशक लालबाबू सिंह के लोगों पर कोयला लोडिंग प्वाइंट पर डीओ लगे कोयले के उठाव के लिए अच्छी क्वालिटी का कोयला लोड कराने के एवज में प्रति टन 2500 रू सुविधा शुल्क एवं रंगदारी मांगने के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है।

ED और सीबीआई मामले में जांच की मांग

हरीश चंद्र प्रताप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर सिंह बंधुओं और उनके लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ कोल इंडिया एवं कोयला मंत्रालय में शिकायत करने के साथ ED और सीबीआई से पूरे मामले की जांच करवाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- Bokaro Crime : लोहा चोर गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार, आगे हुआ… 

कोल व्यवसायी ने बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन ने प्रति टन कोयला उठाव में 2100 रू निर्धारित की है जबकि कुम्भनाथ व लालबाबू के गुर्गो द्वारा जबरन कोयला डीओ लगाने पर रंगदारी स्वरूप 2500 रू मांगा जा रहा है। रंगदारी किसी कीमत पर नही देंगे और कोयला के व्यवसाय में लगे अन्य व्यवसायियों से भी अपील है किज वे भी इस तरह के रंगदारी के खिलाफ आगे आकर विरोध दर्ज कराया है।

तय शुल्क से अधिक लेने का आरोप

हरीशचंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले दिनों तीसरा थाना अंतर्गत कुजामा में कुम्भनाथ व लालबाबू के देव मल्टीकम प्राइवेटलिमिटेड आउट सौर्सिंग कंपनी में कोयला का डीओ लगाया था। जहां उनके लोगों ने 2500 रू प्रति टन के दर से सुविधाशुल्क मांगी है। हरीशचंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इसके विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ साथ उपायुक्त व एसएसपी को भी मामले से अवगत कराया है।

ये भी पढ़ें-Ranchi Crime : गन्ना का जूस पीने रुका ड्राइवर, हो गई लाखों की लूट, यहां की है घटना… 

100 करोड़ की मानहानि का केस

हालांकि इस मामले में आरोपी कम्पनी के निदेशक लालबाबू सिंह के तरफ से व्यवसायी पर 100 करोड़ की मानहानि का नोटिस किया गया है। हमने लालबाबू सिंह से उनका पक्ष जानने के लिए उनके फोन पर कई दफा सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नही दिया और न ही मैसेज की कोई रिप्लाई दी।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img