सामुदायिक पुलिसिंग के तहत हो रहा आयोजन, बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बड़े क्लबों के साथ खेलने का मिलेगा मौका
धनबाद : आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ.
यह टूर्नामेंट धनबाद पुलिस के द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजन किया गया है.
30 जुलाई से 1 अगस्त तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में ग्रामीण स्तर के
फुटबॉल खिलाड़ियों को एक बेहतर अवसर प्रदान करने की कोशिश की जाएगी.
बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बड़े क्लबों के साथ जुड़कर खेलने का मौका भी प्रदान किया जाएगा.
थाना प्रभारी ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
भीतिया स्टेडियम में थाना प्रभारी गोविंदपुर उमेश सिंह की मौजूदगी में फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ.
मौके पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की.
वहीं थाना प्रभारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं उन्हें राष्ट्रीय स्तर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के लिए शुभकामनाएं दी.
उद्घाटन मैच मुर्मू ब्रदर्स एवं सिद्धू कानू क्लब बिरगांव के बीच खेला गया.
जानिए थाना प्रभारी ने क्या कहा
मीडिया से बात करते हुए थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण स्तर के
फुटबॉल खिलाड़ियों को बेहतर माहौल में उनके हुनर को निखारने एवं बड़े आयोजनों के लिए उन्हें तैयार करना इस प्रतियोगिता का मकसद है.
आमतौर पर पुलिस को लोग विधि व्यवस्था संधारण के लिए जानते हैं, लेकिन पुलिसिंग के तहत धनबाद
पुलिस कई आयोजन करती आयी है, इस बार फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल
एफसीआई ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
Bokaro: अमृत महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीतों पर झूमे लोग