Sunday, August 3, 2025

Related Posts

Dhanbad : गोविंदपुर सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, एक दुकान जलकर खाक

Dhanbad : धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में गुरुवार देर रात भीषण आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। यह भीषण आग मंदिर के पीछे स्थित सब्जी मंडी की एक दुकान में लगी, जिससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur Murder : उलीडीह में युवक की गोली मारकर हत्या, पार्टी में जाने की बात कहकर… 

Dhanbad : एक से डेड़ लाख के नुकसान की आशंका
Dhanbad : एक से डेड़ लाख के नुकसान की आशंका

ये भी पढ़ें- Dhanbad : गोविंदपुर सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, एक दुकान जलकर खाक… 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Dhanbad : एक से डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुसार

दुकानदार अरुण रविदास की सब्जी दुकान में यह आग लगी थी। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, इस अग्निकांड में लगभग एक से डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। दुकानदार का कहना है कि दुकान में रखी सारी सामग्री जलकर राख हो गई है, जिसमें सब्जी, प्लास्टिक का सामान, तिरपाल और कुछ नकद राशि भी शामिल थी।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : परिवार में खूनी संघर्ष, साले ने जीजा की पीठ पर घोंपा चाकू, स्थिति गंभीर… 

Dhanbad : गोविंदपुर सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, एक दुकान जलकर खाक

ये भी पढ़ें- Bokaro : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रिम्स, स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका पर अमर बाउरी ने उठाया ये सवाल… 

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। राहत की बात यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो यह आग अन्य दुकानों तक फैल सकती थी और एक बड़ी त्रासदी हो सकती थी।

अनिल पांडे की रिपोर्ट–

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe