Dhanbad: जिले के टुंडी थाना क्षेत्र से एक बार फिर महिलाओं के खिलाफ डायन बताकर प्रताड़ना का मामला सामने आया है। पीड़ित महिलाओं ने 16 लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित महिलाओं ने समाज और जिला प्रशासन से अपील की है कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाए और महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा प्रदान की जाए।
Highlights
Dhanbad: पीड़ित परिवारों ने कहा
शुक्रवार को इन पीड़ित परिवारों ने गांधी सेवा सदन पहुंचकर मीडिया के सामने अपनी दर्दनाक कहानी साझा की। महिलाओं का आरोप है कि आरोपियों ने उनके घर में घुसकर उन्हें डायन और भूत बताकर न केवल मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, बल्कि मारपीट और गाली-गलौज भी की। इस अत्याचार के बाद आरोपियों के डर से पीड़ित महिलाएं अपने पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर भागने पर मजबूर हो गई हैं। वे अब अपने गांव भी नहीं लौट पा रही हैं क्योंकि उन्हें मारपीट और प्रताड़ना का डर सता रहा है।
Dhanbad: आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इन महिलाओं का कहना है कि उन्हें अपनी जान का खतरा है और वे किसी भी स्थिति में अपने गांव वापस नहीं जा सकती। पीड़ितों ने जिला प्रशासन और सरकार से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन से उन्हें सुरक्षा चाहिए ताकि वे अपने घर लौट सकें और उनके साथ किए गए इस अन्याय का उचित न्याय मिले। मामले में एसएसपी को भी पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट