DHANBAD LOKSABHA : झारखंड में लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों में नामांकन की प्रक्रिया तेज हो गई है. लगातार प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. इसी बीच आज यानी 1 मई झारखंड के कई प्रत्याशियों के लिए अहम है. आज 4 उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे. आज धनबाद से कांग्रेस उम्मीदवार अनुपमा सिंह भी अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनुपमा सिंह आज दोपहर लगभग 1 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन दाखिल करने के बाद अनुपमा सिंह धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने वाली है. अनुपमा सिंह के नामांकन और जनसभा में इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेताओं के मौजूद रहने की भी संभावनाएं जताई जा रही है.
आज नामांकन दाखिल करेंगी Anupama Singh, इंडिया गठबंधन ने Dhanbad से बनाया है प्रत्याशी