Sunday, September 7, 2025

Related Posts

Dhanbad : एनडीआरएफ और बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम ने 7 शव को किया रेस्क्यू, देर रात ऑपरेशन खत्म

Dhanbad : धनबाद जिले के बाघमारा पुलिस अनुमंडल अंतर्गत रामकमली ओपी क्षेत्र के मुंडाधोड़ा (खटाल) में शुक्रवार को भू-धसान की बड़ी घटना हुई। बताया जाता है कि अवैध खनन के दौरान मां अम्बे आउटसोर्सिंग कंपनी का सर्विस वाहन भू-धसान की चपेट में आ गया और लगभग 400 फीट गहरी खाई में लबालब पानी में जा गिरा। वाहन में सवार छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

Dhanbad : शुक्रवार को तीन शव निकाले गए थे

घटना की सूचना मिलने पर बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। देर रात एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान में तेजी लाई। शुक्रवार को तीन शव निकाले गए थे, जबकि शनिवार को तीन और मजदूरों के शव निकाले गए। इसके अलावा एक अज्ञात शव भी बरामद हुआ है, जिससे इलाके में चर्चा है कि अवैध खनन में शामिल कोई व्यक्ति भी इस हादसे का शिकार हुआ है।

शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे एक शव पानी में तैरता मिला, जिसे एनडीआरएफ ने बाहर निकाला। वहीं, दो शव माइनस के रैंप से लगभग 200 मीटर नीचे फंसे मिले, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

मरने वालों में शामिल मजदूरों की पहचान इस प्रकार हुई है:

1. गया सुर उर्फ मोटू (ड्राइवर) — निवासी बीरभूम
2. राहुल रवानी (बलियापुर)
3. सौरभ गोप ( चिलायनी आसनसोल)
4. अमन सिंह(बहराकुदार कतरास)
5. अमित भगत
( 6 ,7 )शव की पहचान नहीं हुई (आशंका है कि वह कोयला काटने वाला मजदूर था)

हादसे में मारे गए मजदूर अमन सिंह का शव परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद सौंपा गया। परिजन शव लेकर मां अम्बे आउटसोर्सिंग कंपनी के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए। गेट अंदर से बंद है और कंपनी के सभी अधिकारी-कर्मचारी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।

आदर्श गुप्ता की रिपोर्ट–

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe