Dhanbad News: आईआईटी-आईएसएम का आज (3 दिसंबर) शताब्दी स्थापना सप्ताह का आगाज हुआ. इस मौके पर कार्यक्रम के प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव और मुख्य अतिथि डॉ. पी. के. मिश्रा कार्यक्रम में शामिल हुए. आईआईटी-आईएसएम के 100 वर्ष पूरे होने पर मुख्य अतिथि डॉ. पी. के. मिश्रा ने सभी को ढेर सारी बधाई दी. बधाई देते हुए उन्होंने कहा, आईआईटी-आईएसएम पिछली एक सदी से राष्ट्र निर्माण, खनन प्रौद्योगिकी और मानव संसाधन विकास में अहम योगदान देता आया है और आने वाले दशकों में भी इसकी भूमिका और बढ़ेगी.
Dhanbad News: वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत
वहीं इस कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार, शंख ध्वनि और दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इस कार्यक्रम में विभिन्न वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, राजनयिकों, उद्योग विशेषज्ञों, पूर्व छात्र-छात्राओं और मौजूदा विद्यार्थी मौजूद रहें. वहीं इस समारोह में ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर एंड्रयू एलेक्जेंडर फ्लेमिंग भी शामिल हुए. समारोह में शामिल होकर उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि यूके-इंडिया विजन 2035 के तहत आईआईटी-आईएसएम और ब्रिटेन के बीच सहयोग लगातार मजबूत हो रहा है.
Highest Debt Country 2025: IMF ने जारी किया सबसे कर्जदार देशों की लिस्ट, टॉप-10 में भारत का नाम नहीं
Highlights
