Dhanbad News: धनबाद में नए डाक अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने संभाला कार्यभार, कार्यालय का किया निरीक्षण

Dhanbad News: धनबाद मुख्य डाकघर में नए डाक अधीक्षक के रूप में दीपक कुमार सिन्हा ने विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ शिष्टाचार मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने जिले में डाक सेवाओं की वर्तमान स्थिति और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली.

Dhanbad News: दीपक कुमार सिन्हा ने ये कहा

मीडिया से मुखातिब होते हुए सिन्हा ने कहा कि उनकी मुख्य प्राथमिकता उपभोक्ताओं को बेहतर और त्वरित सेवा प्रदान करना है. उन्होंने जोर दिया कि डाक वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी बनाया जाएगा ताकि लोगों को उनके पत्र और पार्सल समय पर मिल सकें. साथ ही, वे सुकन्या समृद्धि योजना महिला सम्मान बचत पत्र और डाक जीवन बीमा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को धनबाद के सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास करेंगे.

Lohardaga News: पुलिस के लिए खास रहा 2025, बातचीत के दौरान SP ने साझा की प्रमुख उपलब्धियां

Dhanbad News: बैंकिंग और आधार सेवाओं को बनाया जाएगा सुलभ

नए अधीक्षक ने डिजिटल सेवाओं के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि डाकघर के बैंकिंग और आधार सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाया जाएगा ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने सभी विभागीय कर्मचारियों से टीम भावना और पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया. उनके कार्यभार संभालने पर स्थानीय डाक कर्मियों ने खुशी जाहिर करते हुए उनका भव्य स्वागत किया और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में धनबाद में डाक सेवाओं का बेहतर विस्तार होगा.

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img