Dhanbad News: केंदुआडीह में जहरीले गैस का रिसाव, दर्जनों लोग आए चपेट में, इलाके में दहशत

Dhanbad News: केंदुआडीह थाना क्षेत्र के राजपूत बस्ती, मस्जिद मोहल्ला और 5 नंबर सहित कई इलाकों में तेज दुर्गंध फैलने के बाद जहरीले गैस रिसाव की सूचना से हड़कंप मच गया है. लगभग एक हजार की आबादी वाले इन इलाकों में दो दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. साथ ही पीड़ित परिवार के एक घर का पालतू तोते की भी गैस की वजह से मौत हो गई है.

Dhanbad News: जांच टीम ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा

वहीं, सूचना मिलने पर जांच टीम ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया. टीम में बीसीसीएल के सेफ्टी ऑफिसर, केंदुआडीह थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी गैस डिटेक्टर मशीन के साथ मौके पर पहुंचे. प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया गया कि थाना के समीप स्थित जीएम गेस्ट हाउस के समीप झाड़ियों के आसपास से गैस निकल रही है. हालांकि गैस का प्रकार और रिसाव का सटीक स्रोत स्पष्ट नहीं हो पाया है.

UPSC CSE Interview Schedule 2025: जानें कैसे कर सकते हैं शेड्यूल डाउनलोड

Dhanbad News: कई लोग हुए अचानक बीमार

वहीं, स्थानीय लोग सिरदर्द, उल्टी और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्या की बात कह रहे हैं. जिससे कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. स्थानीय टिंकू अंसारी ने बताया कि इलाके में कई लोग अचानक बीमार हो गए हैं. वहीं, निवासी रामकिशन ने बताया कि गैस के प्रभाव से उनका पालतू तोता भी मर गया है.

Dhanbad News: जगह को खाली कर रहे हैं स्थानीय लोग

एक स्थानीय ने बताया कि उनकी बच्ची सुबह घर से निकलते ही चक्कर खाकर गिर गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि उसे जहरीली गैस का असर हुआ है. उन्होंने दावा किया कि दर्जनों लोग प्रभावित हो चुके हैं और वे परिवार सहित अस्थायी रूप से इलाके को छोड़ दिया हैं.

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img