Dhanbad : धनबाद जिले के निरसा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला खनन, भंडारण और परिवहन काफी जोर शोर से चल रहा है। निरसा थाना, गल्फारवाड़ी ओपी, पंचेत ओपी, कालूबाथन ओपी, कुमारधुबी ओपी क्षेत्र में पूरा एक कोयला माफिया का सिंडिकेट काम कर रहा है। जो ऊपर से नीचे तक मैनेज करता है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Bokaro CBI Attack : रिकवरी के लिए गई सीबीआई की टीम पर हमला, घर के अंदर ही…

Dhanbad : पश्चिम बंगाल के मजदूरों से कोयला कटवाया जा रहा
इन क्षेत्रों में सैकड़ों अवैध माइंस से कोयला खनन करवाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल के मजदूरों से कोयला कटवाया जा रहा है। जबकि बीसीसीएल या इसीएल के कोलियरियों के कोयला डंप स्थल से बाइक, साइकिल या छोटे वाहनों से कोयला चुराकर भट्ठों या डिपो में जमा किया जाता है, जहां से ट्रक में लोड कर कर बाहर या निरसा, गोबिंदपुर के भट्ठों में भेजा जाता है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच बांटे स्मार्टफोन, यह सिर्फ मोबाइल नहीं…
तस्कर हो रहे मालामाल
इस कोयले की अवैध तस्करी में लगे मजदूर चंद पैसे के लिए अपनी जान को दांव पर रखकर कोयला काट रहे हैं तो तस्कर मालामाल हो रहे हैं। इस अवैध कोयले के धंधे में कई बार दो गुटों में झड़प की भी घटना हुई है लेकिन सब मैनेज हो जाता है। यहां एक-एक व्यक्ति को भी पता है कि किस थाना क्षेत्र में कहां-कहां से कोयला तस्करी हो रहा है और कौन कर रहा है।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh Violence : दंगा वाली पार्टी है बीजेपी-कांग्रेस नेता योगेंद्र प्रसाद का गंभीर आरोप…
पुलिस को कैसे पता नहीं है और पता है तो कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। जबकि धनबाद में कोयला तस्करी को लेकर विधानसभा सत्र में भी लगातार सवाल उठ रहा है। अब हम बताएंगे निरसा के किस थाना क्षेत्र से और कहां से कौन कोयला रहा है कोयला तस्करी, कौन चला रहा है सिंडिकेट।
अनिल पांडे की रिपोर्ट–