Dhanbad : डालसा द्वारा गठित चाइल्ड केयर यूनिट के द्वारा एक सराहनीय काम किया गया। यूनिट के सदस्यों के द्वारा चार गरीब अनाथ बच्चों को चिन्हित कर बच्चों को उस्पॉन्सरशिप योजना के तहत बच्चों को राशि और कई जरुरी सामान दिया गया। बताते चलें कि जिनके पिता की मृत्यु के बाद इन बच्चों का भोजन, शिक्षा आदि भी दुर्लभ हो गया था।
Dhanbad : प्रतिमाह 4 हजार रुपए के अलावे मिलेंगी कई सुविधाएं
मामले की सूचना चाइल्ड केयर यूनिट को मिली। सूचना मिलते ही अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने फौरन पहल करते हुए टीम द्वारा बच्चों को चिन्हित कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उन्हें राशन कार्ड आयुष्मान हेल्थ कार्ड और स्पॉन्सरशिप स्कीम से जुड़वाने का काम किया। जिससे बच्चों सहित पूरे परिवार की आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान हो सका।
बच्चों की पढ़ाई तक सरकारी योजना के तहत उन्हें ₹4000 प्रतिमाह की राशि आवंटित हो गई है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दोनों बच्चों को बैंक पासबुक प्रदान किया तथा वहीं ठंड से राहत प्रदान करने के लिए उन्हें कम्बल भी दिया गया।इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि ऐसे अनाथ बच्चों के लिए डालसा की पूरी टीम हमेशा तत्पर है।