Sunday, August 10, 2025

Related Posts

Dhanbad : परिजनों ने कर दी इच्छामृत्यु की मांग, जाने पूरा मामला…

Dhanbad : SNMMCH में पिछले छह माह से इलाजरत वृद्ध के लिए बेबश परिजन अब उनके लिए इच्छा मृत्यु मांग रहे हैं। धनबाद सिनीडीह प्रेम नगर का रहनेवाला मोहन विश्वकर्मा है जोकि अपनी 70 वर्षीय वृद्ध मां रूपकलिया देवी का इलाज पैसे के आभाव में नहीं करा पा रहा है।

Dhanbad : आयुष्मान योजना का नहीं मिल रहा है साथ

इस परिवार को आयुष्मान योजना का साथ भी नहीं मिल पा रहा है। छह माह से यह परिवार योजना के तहत राशि मिलने का इन्तेजार करता आ रहा है और आज 20 दिन पूर्व ही आयुष्मान योजना के तहत इन्हे 99 हजार राशि स्वीकृत भी हुई पर इलाज में कुल 1 लाख 20 हजार की जरूरत है। शेष राशि नहीं मिलने से वृद्धा का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है।

Dhanbad : धरने पर बैठे परिजन
Dhanbad : धरने पर बैठे परिजन

ये भी पढ़ें-Dhanbad Clash : आउटसोर्सिंग समर्थकों व ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प, कई बाइक राख, वाहनों के फूटे शीशे… 

ऐसे में यह परिवार आज धनबाद SNMMCH में इच्छा मृत्यु की तख्ती लेकर धरने पर बैठ गए हैं। समाजसेवी अंकित राजगढ़िया का कहना है कि उन्होंने परिजनों से बात की तो बताया गया कि वृद्धा का राशन कार्ड बिहार का है। आयुष्मान कार्ड भी वही से बना है। बिहार सरकार से योजना के तहत 99 हजार रु स्वीकृत भी कर दी गई है।

पोर्टल पर राशि एप्रूभ नहीं होने से हो रही दिक्कत

जबकि झारखण्ड के पोर्टल पर राशि एप्रूभ नहीं होने से धनबाद जिला आयुष्मान पदाधिकारी इस योजना के तहत इलाज कराने में असमर्थ है। विगत छह माह पूर्व मरीज 70 वर्षीय रूपकलिया देवी कुर्सी से गिर पड़ी थी जिसके कारण उनके कमर के नीचे कुल्हा टूट गया था।

ये भी पढ़ें- Ramgarh : पेपर साइन नहीं किया तो मार देंगे गोली, सीसीएल के पीओ को मिली धमकी… 

इसके बाद से वृद्धा चलने फिरने में असमर्थ है। चिकित्सकों ने 1 लाख 20 हजार रु का खर्च बताया है। आयुष्मान योजना के पदाधिकारी ने फोन पर बताया कि एक दो दिनों में राशि एप्रूप हो जाने पर मरीज का ऑपरेशन करा दिया जायेगा।

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe