Dhanbad : धनबाद के शराब बिक्री पर ओवर रेटिंग को लेकर आए दिन दुकानदार और ग्राहक में झड़प होती रहती है। उत्पाद विभाग में कई बार शिकायतें भी की गई है लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होती है, कई बार विवाद बढ़ने से मारपीट की घटना हो चुकी है। होली में शराब की बिक्री बढ़ी हुई है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Garhwa Murder : मंईयां योजना का नहीं दिया पैसा तो कर दी महिला की खौफनाक हत्या, पति गिरफ्तार

हर बोतल में प्रिंट रेट से 20 से 100 रुपया तक अधिक रकम लिया जा रहा है जिससे विवाद बढ़ रहा है और विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही है। शराब दुकानदार खुद कह रहा है कि शराब कंपनी और विभाग के बोलने पर ही हमलोग हर बोतल पर 5% अधिक लेते है।
ये भी पढ़ें- Gangster Aman Sahu : मोबाईल दुकान चलाते ऐसे बना मोस्ट वांटेड क्रिमिनल, हत्या, रंगदारी समेत 100 से ज्यादा मामले दर्ज…
Dhanbad : फारुख सिंडिकेट के द्वारा की जाती है अवैध वसूली
बता दें कि झारखंड में मार्शल कंपनी शराब की बिक्री कर रही है। दुकानदार खुलकर बोल रहा है ओवर रेटिंग में लिए गए पैसे का वसूली फारुख नाम का व्यक्ति करता है। बताया जाता है कि फारुख का सिंडिकेट, विभाग, मार्शल कंपनी के बीच का कड़ी है जो सभी को पैसे पहुंचाता है और सब मैनेज करता है।
ये भी पढ़ें- Bokaro : पत्नी गर्भवती है मदद कीजिए कहकर घर से लूट लिए इतने का सामान…
मामले सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी ने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाती है, कई दुकान पर कार्रवाई की गई है। सवाल उठता है कि दुकानदार खुलकर बोल रहा है कि हर शराब की बोतल पर 5% प्रिंट से अधिक लिया जाता है, जिसका तसीली फारुख करता है।