Dhanbad: जिले के बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (SNMMCH) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एक महिला के पेट से ऑपरेशन कर 7.5 किलोग्राम का स्प्लीन ट्यूमर निकाला गया है, जो विश्व रिकॉर्ड है। यह गिनीज बुक ऑफ वल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ वल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होने जा रहा है। इससे पहले यूएस में एक महिला के पेट से 2.5 किलोग्राम का स्प्लीन ट्यूमर निकाला गया था।
महिला की हुई सफल सर्जरी
दरअसल, धनबाद के निरसा बेनगाड़िया की रहने वाली 50 वर्षीय महिला दुखीबाला रवानी पेट दर्द की शिकायत लेकर SNMMCH पहुंची थी। डॉक्टरो ने जब अल्ट्रासाउंड किया तो देखा पेट में 7.5 किलोग्राम का स्प्लीन ट्यूमर है और सर्जरी करने में काफी रिस्क है। तब अस्पताल अधीक्षक ने कैंसर के सर्जरी डॉक्टर अलीन जैद अनवर की अगुवाई में एक टीम बनाई। टीम में डॉ. अमित मिंज और डॉ. आफताब अहमद शामिल थे और महिला की सफल सर्जरी हुई।
महिला दुखीबाला रवानी ने बताया कि करीब एक महीने से पेट में काफी दर्द रहता था, पेट फुल गया था। अस्पताल में दिखाए तो डॉक्टरों ने कहा पेट में बड़ा सा ट्यूमर है, जिसका सर्जरी करना पड़ेगा। डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया तो ट्यूमर निकला। इसके बाद अब हम पूरी तरह से ठीक है। वहीं डॉक्टर अलीन जैद अनवर और डॉ. अमित मिंज ने कहा कि सर्जरी में काफी रिस्क था, लेकिन मरीज और सभी डॉक्टर की सहमति से सफल सर्जरी हुई।
SNMMCH के अधीक्षक ने बताया
सर्जरी में 7.5 किलोग्राम का स्पलीन ट्यूमर निकला, जो विश्व रिकॉड है। गिनीज बुक ऑफ वल्ड रिकॉर्ड्स में नाम अंकित हो गया है, जबकि लिम्का बुक ऑफ वल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल होने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं SNMMCH के अधीक्षक डॉ. दिनेश कुमार गिनदोरिया ने कहा कि अब अस्पताल में काफी सुधार हुआ है। रेफर काफी कम हो रहा है। कई बड़े इलाज हो रहे हैं। डॉ. अलीन जैद अनवर की अगुवाई में महिला का सफल ऑपरेशन हुआ, जो डॉक्टरों और अस्पताल में लिए बड़ी उपलब्धि है।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट
Highlights