Dhanbad : पिछले दिनों महाकुम्भ प्रयागराज से धनबाद लौटने के क्रम में सड़क हादसे के शिकार हुए आर्मी के अधिकारी शिवजी सिंह के धनबाद सरायढेला खरना गढ़ा स्थित उनके आवास में चोरी का प्रयास किया गया है। उनके घर का तीन ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है। हालांकि चोर दरवाज़े का इंटर लॉक खोलने में असमर्थ रहे जिसके कारण घर लूटने से बचा।
![Dhanbad : मामले की जानकारी देती पुलिस](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%A4%E0%A4%A1%E0%A4%9C.jpg?resize=696%2C404&ssl=1)
ये भी पढे़ं- Valentine Week : लाल गुलाब ले कहां से आतऊ 93 रुपिया, मंगरा परेशान…
Dhanbad : छानबीन में जुटी पुलिस
इस मामले की जानकारी सरायढेला पुलिस को डी गई। पुलिस मौक़े पर पहुंच छानबीन में जुट गई है। परिजन ललन सिंह ने बताया कि बीते 25 जनवरी को प्रयागराज-वाराणसी हाइवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में सेना के अधिकारी शिवजी सिंह और उनके परिवार के दो लोगों की मौत हो गई थी।
ये भी पढे़ं- Bokaro Accident : बोलेरो को टेलर ने बुरी तरह कुचला, चालक की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने फिर…
दो दिन पूर्व ही परिवार के ही सदस्य पटना में इलाजरत अलका देवी की भी इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। दिवंगत शिवजी सिंह की पत्नी नीरा देवी का पटना में इलाज जारी है और उन्हें ही देखने के लिए परिवार के लोग पटना गए थे। आज पटना से लौटने के बाद इस घटना की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गई।