32.2 C
Jharkhand
Saturday, May 11, 2024

Live TV

धोनी ने रांची वासियों को दिया होली का तोहफा, 3 दिन तक आमलोगों के लिए खुला रहेगा फार्म हाउस, जानिए इसकी खूबियां

धोनी ने रांची वासियों को दिया होली का तोहफा, 3 दिन तक आमलोगों के लिए खुला रहेगा फार्म हाउस

रांची : धोनी ने रांची वासियों को दिया होली का तोहफा, 3 दिन तक आमलोगों के लिए खुला रहेगा फार्म हाउस-

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रांची के राजकुमार

महेंद्र सिंह धोनी ने रांची वासियों को होली का तोहफा दिया है.

धोनी ने घोषणा की है कि फार्म हाउस होली में 3 दिन खुला रहेगा.

17, 18 और 19 मार्च को धोनी के शेंबो स्थित फॉर्म हाउस से जाकर घूम सकेंगे.

धोनी द्वारा उत्पादित की जा रही सब्जियां और स्ट्रॉबेरी भी खरीद सकेंगे.

धोनी का फार्म हाउस करीब 48 एकड़ में फैला हुआ है.

जहां पर केवल ढाई एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती की जा रही है.

जबकि कई एकड़ में सब्जी की खेती हो रही है.

धोनी के फार्म हाउस में कई तरह के घोड़े और पालतू पशु भी है.

दूध का उत्पादन भी उनके फार्म हाउस में होता है.

महेंद्र सिंह धोनी का यह फार्म हाउस इतना खूबसूरत हैं कि

कोई भी इससे इंप्रेस हुए बिना नहीं रह सकता है.

धोनी के फार्म हाउस की खूबियों और प्राकृतिक सुंदरता के बारे में हम आपको बताते हैं.

धोनी, अक्सर अपना खाली वक्त इसी फार्म हाउस में बिताते हैं. टीम इंडिया के लगभग सभी क्रिकेटर इस फार्म हाउस में आकर इसकी खूबसूरती का लुत्फ उठा चुके हैं.

आज महेंद्र सिंह धोनी निस्संदेह देश में लीजेंड और सबसे अधिक लोकप्रिय खिलाड़ी हैं. विज्ञापन की दुनिया में भी धोनी आज भी सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड हैं. रांची के रिंग रोड पर बना है धोनी का ‘कैलाशपति फार्म हाउस’ इस भव्य फार्म हाउस को बनवाने में तीन साल का समय लगा है. हरियाली के प्रति धोनी का प्यार इस फार्म हाउस में भी दिखाई पडता है. ‘कैलाशपति’ में हर चीज भव्य और शाही है.

इस फार्म हाउस में है इंडोर स्टेडियम

इस फार्म हाउस इंडोर स्टेडियम है, स्वीमिंग पूल है, नेट प्रैक्टिसिंग मैदान है, अल्ट्रा मार्डन जिम है. यह फार्म हाउस धोनी के हरमू रोड पर बने पहले घर से केवल 20 मिनट की ड्राइव पर है. इससे पहले धोनी ने अपना बचपन मैकोन कॉलोनी में छोटे-छोटे कमरों में गुजारा है. महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट करियर में सफलता हासिल करने के बाद इस मकान को छोड़कर 2009 में हरमू रोड पर तीन मंजिला मकान खरीदा था. यहां धोनी लगभग 8 साल रहे. 2017 में वह कैलाशपति फार्म हाउस में शिफ्ट हो गए.

22Scope News

फार्म हाउस में हर तरफ हरियाली

महेंद्र सिंह धोनी के रांची स्थित इस फार्म हाउस में हर तरफ हरियाली ही नजर आती है. पूरे फार्म हाउस में अलग-अलग किस्म के पेड़-पौधे लगे हैं. वुडन और मार्बल का इस फार्म हाउस में बेहद नजाकत के साथ इस्तेमाल है. धोनी के इस फार्म हाउस में उनकी पार्किंग भी हैं, जहां उनकी पसंद की गाड़ी और बाइकों का कलेक्शन है.

अपने पेट्स को ट्रेनिंग भी देते हैं धोनी

इस पूरे फार्म हाउस में खूबसूरत फर्निशिंग का इस्तेमाल किया गया है. फार्म हाउस में इस्तेमाल क्रीम कलर के अलग-अलग शेड्स, सॉफ्ट येलो और ग्रे से इसे वेस्टर्न लुक मिलता है. धोनी के इस फार्म हाउस के लॉन में उनके फेवरेट पेट्स (डॉग्स) दिखाई पड़ते हैं. धोनी इसी फार्म हाउस में अपने इन पेट्स को ट्रेनिंग भी देते हैं. धोनी ने कई बार अपने डॉग्स को ट्रेनिंग देते हुए वीडियो भी शेयर किए हैं.

2004 में पहला डेब्यू मैच खेला

महेंद्र सिंह धोनी ने अपना शुरुआती जिंदगी टू रूम सैट के साथ शुरू की थी और आज वह ना केवल भारत बल्कि दुनिया के भी सबसे धनी खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें लंबा सफर तय करना पड़ा है. धोनी ने कड़ी मेहतन करते हुए पहले घरेलू क्रिकेट और फिर नेशनल क्रिकेट में अपनी जगह बनाई और 2004 में पहला डेब्यू मैच खेला. 14 साल नीली जर्सी पहनने के बाद अब भी महेंद्र सिंह धोनी पहले की तरह ही मजबूत हैं. उनकी मजबूती हाल ही में आईपीएल में भी दिखाई दी. उनकी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के साथ उनकी कप्तानी का भी पूरी दुनिया ने लोहा माना है.

रिपोर्ट: करिश्मा सिन्हा

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles