बोकारोः जिले में डायरिया के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले तीन दिनों के अंदर सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. फिलहाल सदर अस्पताल में 07 डायरिया के मरीज इलाजरत है. जिले में बढ़ते डायरिया के मरीजों को देखते हुए सिविल सर्जन ने भी चिकित्सकों को निर्देशित किया है. साथ ही सूचना मिलने पर शीघ्र इलाज शुरू करने का आदेश दिया है.
डायरिया के मरीजों को मिलेगा त्वरित इलाज
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया की डायरिया के मरीजों में इजाफा हो रहे है. हम लोग तेजी से इस वक्त इलाज भी कर रहे हैं. सदर अस्पताल में दवाइयों की कमी नहीं है. बेड भी उपलब्ध है. इसलिए मरीज को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा की ऐसी स्थिति में लोगों को एहतियातन सावधानी बरतने की जरूरत है. गर्म पानी को ठंडा करके पीना चाहिए. गरम खाना खाने की उन्होंने सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि लोगों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि डायरिया के मरीजों में तेजी से बढ़ोतरी होना ठीक नहीं है.