पटना : सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज आर्य कन्या विद्यालय मीठापुर में पटना नगर निगम द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की उपस्थिति में नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया। साथ ही सफाईकर्मियों को सम्मिनानित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, मंत्री नितिन नवीन और विधायक संजीव चौरसिया सहित नगर निगम के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने नागरिकों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की और उन्हें आवश्यक चिकित्सा परामर्श और औषधि प्रदान किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत समाज के प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की देखभाल करना हमारी प्राथमिकता है। स्वस्थ समाज ही सशक्त समाज का निर्माण कर सकता है, और यह शिविर उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम सभी को नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व को समझना चाहिए। शिविर में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे,और सभी को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं दी गईं। शिविर के अंतर्गत रक्तचाप, शुगर, नेत्र जांच, और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। भारतीय जनता पार्टी हमेशा से समाज सेवा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित रही है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा। इस सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष रीता शर्मा, प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमीत प्रकाश बबलु, आशुतोष शंकर और स्थानीय वार्ड पार्षद सहित भाजपा के सैंकड़ों नेता कार्यकर्त्ता शामिल हुए।
यह भी पढ़े : ’60 दिनों तक चलता रहेगा स्वच्छता का ‘महाअभियान’, छठ पूजा तक बदल जाएगी शहर की सूरत’
यह भी देखें :