Giridih : सरिया नगर पंचायत में पानी टंकी निर्माण के स्थल को लेकर विवाद चल रहा है। इसपर भाकपा माले नगर कमिटी का कहना है कि उस स्थल पर पूर्व से पानी टंकी संचालित थी जिसकी देखरेख सरिया उतरी और पश्चिमी मुखिया का था जो सुचारू रूप से लगभग 5 वर्षों तक चलने के बाद कुछ कारण से बंद हो गया।
उसके बाद बगोदर के पूर्व विधायक कॉमरेड विनोद कुमार सिंह के द्वारा उसको बेहतर तरीके से चलने के लिए आधुनिकीकरण करके नए तरीके से स्वीकृत दिलाया गया जिसके बाद उसको आगे बढ़ाते हुए उसका शिलान्यास किया गया और उसके बाद अब जब कार्य धरातल पर चालू किया गया उसी बीच कुछ राजनीति दल से संबंधित लोगों के द्वारा स्थल को लेकर विरोध किया जाने लगा।
Giridih : कार्य की स्वीकृति और शिलान्यास हुए दस महीना बीत गया
भाकपा माले नगर कमिटी का कहना है कि कार्य की स्वीकृति और शिलान्यास हुए दस महीना बीत जाने के बाद स्थल को लेकर जो विरोध है बहुत हुए निंदनीय है। गर्मी के समय नगर वासी पानी के लिए त्राहिमम रहते है। अगर स्थल को लेकर कोई बदलाव चाहते हैं तो पहले नए स्थल को चिन्हित कर के विभाग को सुपुर्द करे।
अगर इससे पहले पानी टंकी विकास में कोई बाधा आती है तो भाकपा माले नगर कमिटी नगरवासियों के साथ जोरदार आंदोलन के तैयार है। भाकपा माले लोकल कमिटी सचिव प्रमोद मंडल, जिम्मी चौरसिया, कुश कुशवाह, विनोद मंडल, राजू मंडल, अरविंद पाण्डेय, मंटू पांडेय मौजूद रहे।
राज रवानी की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Ranchi Crime : ऑनलाइन मोहब्बत के चक्कर में लुटा दिए 1.45 करोड़, रांची का हुआ कंगाल, मामला दर्ज
Palamu : कुख्यात गैंगस्टर डब्लू सिंह ने डाला हथियार, तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज…
Bokaro : बेरमो में पुलिस की बड़ी रेड: 80 किलो गांजा और अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार…
Palamu Murder : प्रेमिका के सामने प्रेमी को उतार दिया मौत के घाट, चार आरोपी गिरफ्तार…
Highlights