मुजफ्फरपुर : बिहार एसटीएफ की विशेष टीम द्वारा स्मैक तस्कर राकेश दूबे उर्फ राकेश द्विवेदी सरैया थाना रेवा जिला मुजफ्फरपुर एवं उसके दो अन्य सहयोगी धीरज कुमार नयागांव जिला सारण और रवि कुमार जिला पूर्वी चंपारण को अवैध स्मैक एवं अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सदर मुजफ्फरपुर थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। एसटीएफ ने पकड़े गए स्मैक तस्कर के पास से 19 पुड़िया (मूल्य लगभग 2 लाख रुपए), दो मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल और एक इलेक्ट्रनिक तराजू को बरामद किया है।
संजय सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य भवेश कुमार व 2 अन्य अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार
बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं मुंगेर जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुंगेर जिला के संजय सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य भवेश कुमार डुमरा थाना पचमहला जिला पटना एवं दो अन्य जोगी महतो जिला साहेबगंज झारखंड और जाटो सिंह बेलदौर जिला खगड़िया को मुफ्फसिल (मुंगेर) थाना क्षेत्र से छापेमारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मुफ्फसिल (मुंगेर) थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। एसटीएफ ने दो देशी पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल बरामद किया गया है।
यह भी पढ़े : मां ने 3 बच्ची और एक बच्चा के साथ खायी जहर, 4 की मौत, बच्चे की स्थिति गंभीर
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट
Highlights