Hazaribagh: एनटीपीसी (NTPC) माइनिंग लिमिटेड के पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट की ओर से सिकरी टाउनशिप के खेल मैदान में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कर्मचारी, उनके परिजन, सीआईएसएफ कर्मी और स्थानीय हितधारक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
NTPC Pakri Barwadih Diwali Milan 2025: कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दाश ने की। इस मौके पर उनकी पत्नि एवं जागृति महिला संघ की अध्यक्षा अनीता दाश समेत एनटीपीसी (NTPC) कोल माइनिंग प्रोजेक्ट्स, हजारीबाग के अन्य परियोजना प्रमुख भी मौजूद रहे।
आतिशबाजी ने मोहा मनः
शाम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और एनटीपीसी गीत के गायन से हुई, जिसने पूरे माहौल को उमंग से भर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा गजल गायक कुमार सत्यम का परफॉर्मेंस, जिन्होंने अपनी आवाज से उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का समापन रंग-बिरंगी आतिशबाजी और उत्सव भोज के साथ हुआ।
रिपोर्टः शशांक शेखर
Highlights